Shaitan Movie Review 2024: आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत फिल्म Shaitan सिनेमा घर में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिस्पांस ठीक-ठाक और है। अगर आप शैतान फिल्म को देखने जा रहे हैं तो आप Shaitan Movie Review एक बार जरूर पढ़ ले।
शैतान एक थ्रिलर मूवी है जो गुजराती फिल्म वास का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म शैतानी शक्तियों और वशीकरण पर आधारित है।
Table of Contents
फिल्म शैतान की कहानी क्या है ? Is Shaitan based on a true story?
वैसे अगर आप कहानी जानना चाहते हैं तो मैं आपको बस यही सलाह दूंगा कि आप सिनेमा हॉल में जाकर कहानी देखें तो ज्यादा मजा आएगा। वैसे मैं थोड़ी बहुत आपको हिंट दे देता हूं जो आपने शायद टेलर में भी देखा होगा। Shaitan Movie की कहानी पिता पुत्री के बीच प्यार और सुरक्षा को लेकर है। आपने अजय देवगन केपिछली तीन फिल्म देख चुके होंगे “भोले”, इस फिल्म में उन्होंने अपनी पुत्री के लिए ही वह सारी चीजेन कर रहे थे। और दृश्यम और दृश्यम 2 उसमें भी उनकी कहानी पिता पुत्री के प्यार रिश्तो के बीच पर आधारित थी। Shaitan Movie भी पिता पुत्री के रिश्ते पर ही आधारित है।
Shaitan Movie की कहानी सची घटना पर आधारित नही है बल्कि यह एक क्षेत्री फिल्म का रीमेक है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से शुरुहोती है। अजय देवगन अपने फैमिली के साथ एक नए घर में रहने के लिए आते हैं लेकिन उस घर में एक अजनबी बनकर एक आदमी (आर माधवन) आता हैं और। वह वशीकरण से अजय देवगन के करैक्टर की बेटी को अपने काबू में ले लेता है और पूरी फैमली को को टॉर्चर करना शुरू कर देता हैं। कहानी उस लड़की को बचाने के जहोजत में आगे बढ़ती है।
फिल्म शैतान क्या रीमेक है? Is Shaitan movie a remake?
वैसे आप इस पोस्ट को यहां तक पढ़ रहे हैं तो आपके ऊपर ही यह जानकारी मिल गयी होगी कि Shaitan movie एक गुजराती फिल्म “वास” का रीमेक है।
#ShaitaanMovieReview. I can't explain what i have seen today It is a really magical movie with a mind blowing performance by R madhavan 🔥💥.
— Sonu (@iam_Sonuk) March 8, 2024
Rating ⭐⭐⭐⭐
In Cliamx Scene #AjayDevgn performance is OMG🔥🔥.
Definitely #Shaitaan to cross 200cr At the Indian Box Office. pic.twitter.com/nQrg2sUhQs
Shaitan Movie Review :
फिल्म का पहला हाफ अच्छा जाता है। स्क्रीनप्ले काफी कसा हुआ लिखा गया है जिसके वजह से दर्शक को बांधकर रखना आसान हो जाता है। अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन ने अपनी भूमिका को बेहतरीन ढंग से निभाया है। जिसे देखने में दर्शकों को दुगने मजे मिलते हैं। हालांकि फिल्म के सभी कलाकरों में अच्छा काम किया है।
दूसरा हाफ दर्शकों को थोड़ा कम प्रभावित कर पाता है। प्लॉट में थोड़ी गिरावट आई है और क्लाइमैक्स के समय दशकों को उतनी मजा नही मिलता है जितनी की दर्शक उम्मीद कर बैठे थे।
शैतान फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के हिसाब से यानी भूतिया माहौल के हिसाब से काफी रोमांचक बन पड़ा है। आप अपने फैमिली के साथ जाकर इस फिल्म को देख सकते हैं। आपको यह फिल्म निराश नहीं करेगी। वन टाइम वॉच मूवी है तो अपने फैमिली के साथ जाएं और इस फिल्म को एंजॉय करें। उम्मीद है Shaitan Movie Review 2024 आपको पसंद आया होगा।
Shaitaan Movie Public Review First Show | Ajay Devgn, R Madhavan, Jyotika & Janki Bodiwala
— ONE100 NEWS (@ONE100NEWS) March 8, 2024
Full Video: https://t.co/sB4f8pW5Lp…#ShaitaanReview #Shaitaan #RMadhavan #AjayDevgn #JankiBodiwala #Jyotika #publicreview #bollywood #review #One100News @ajaydevgn @ActorMadhavan pic.twitter.com/bEGmlE3PiU